तकनीक के साथ राजभाषा को आगे बढ़ाने का दायित्व हम सभी पर : हर्ष नाथ मिश्र

360° CCL Ek Sandesh Live

by sunil


रांची: सी.सी.एल. मुख्यालय रांची स्थित प्रकाश हॉल में दो दिवसीय राजभाषा तकनीकी कार्यशाला आरंभ हुआ, जिसका विषय उच्चस्तरीय एमएस आॅफिस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस था। कायार्शाला का उद्घाटन सीसीएल के कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के पूर्व मुख्य प्रबंधक, एडवांस माइक्रोसाफ्ट के विशेषज्ञ ओम प्रकाश अग्रवाल थे। अवसर विशेष पर निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि आॅफिस के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी कंम्प्यूटर की अनिवार्यता हो गयी है। आज की कार्यशाला इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि तकनीक के साथ राजभाषा को आगे बढ़ाने का दायित्व हम सभी पर है। अत: इस कार्यशाला से भरपूर लाभ लेने का प्रयास करें। सीखने के साथ-साथ अपने सहकर्मियों के साथ भी अर्जित ज्ञान साझा करें, तभी इस कार्यशाला का उद्देश्य पूरा होगा। अ.स्था/राजभाषा महाप्रबंधक संजय ठाकुर ने कहा कि हमारे दैनिक कार्यनिष्पादन में एमएस वर्ड,एक्सेल से संबंधित जो भी समस्या आती है वह इस कार्यशाला से निश्चय ही हल हो सकता है। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता ओम प्रकाश अग्रवाल कंम्प्यूटर की नवीनतम तकनीकों विशेषकर एमएस वर्ड के विभिन्न तकनीकी पहलुओं एवं टूल्स से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस कार्यशाला में मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों के कर्मियों ने भाग लिया।

Spread the love