तकनीकी गड़बड़ी के चलते हैदराबाद से फुकेत जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही लौटा

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्‍ली/हैदराबाद : एयर इंडिया एक्सप्रेस के हैदराबाद से फुकेत जाने वाले एक विमान को शनिवार सुबह तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, एयलाइंस ने फ्लाइट के लौटने की वजह का खुलासा नहीं किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से थाइलैंड के फुकेत के लिए रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX110 उड़ान तकनीकी कारणों से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद वापस लौट आई। ये फ्लाइट सुबह 6:40 बजे हैदराबाद से रवाना हुई थी, जो अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट की देरी से थी। फ्लाइटअवेयर के उड़ान ट्रैकिंग डेटा के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की बोइंग 737 मैक्स 8 (पंजीकरण VT-BWA) द्वारा संचालित उड़ान संख्‍या IX110 ने सुबह 6:41 बजे उड़ान भरी, लेकिन ये 6:57 बजे हैदराबाद लौट आई। इस फ्लाइट का कुल हवाई समय केवल 16 मिनट था। उड़ान को मूल रूप से सुबह 11:45 बजे फुकेत में उतरना था। विमानन सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तुरंत कार्यवाही की। उन्‍होंने उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस अपने बेस पर डायवर्ट कर दिया।

Spread the love