तमाड़ में नए बीईओ का हुआ स्वागत

Education Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

तमाड़: बुधवार को प्रखंड मुख्यालय तमाड़ स्थित बी.आर.सी भवन परिसर में एक दिवसीय सम्मान समारोह आयोजित कर नए बी.ई.ओ. का स्वागत और पुराने का विदाई किया गया। समारोह का उद्घाटन पदस्थापित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरआत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मुमताज़ आलम ने किया। तथा माला पहनाकर नव पदस्थापित बी.ई.ओ शांति मुनी तिर्की का स्वागत किया गया। वहीं पूर्व बी.ई.ओ जय मंगल लोहार को अभिनंदन पत्र समर्पित किया गया। प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी आलम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में तबादला निश्चित है। लेकिन अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी हमेशा जनता के दिलों दिमाग पर राज करते हैं। साथ ही पूर्व बी.ई.ओ जय मंगल ने कहा कि यहां के लोगों और शिक्षकों का जो स्नेह, प्यार, साथ और आशीर्वाद मुझे मिला है उसे आजीवन नहीं भुला पाऊंगा। वहीं वर्तमान बी.ई.ओ शांति मुनी तिर्की ने कही कि मै लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी तथा प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का हरसंभव प्रयास करूंगी। इस मौके पर सुमित कुमार, अनिमेष कुमार, कंचन कुमारी, विलकन हंस, सोनाराम मुंडा, सीता देवी तथा बी.आर.पी.- आनंद महतो, संजीव कुमार, भवानी देवी, सी.आर.पी.- बासुदेव प्रियदर्शी, अशोक कुमार महतो, उषा कुमारी, वीरेन्द्र महतो, उमपद हजाम, विभूति भूषण कपूर, अर्जुन महतो, विजय कुमार, रामदयाल महतो तथा काफी संख्या में हेडमास्टर व शिक्षक मौजूद रहे।