तमिल फिल्मों के मशहूर निर्देशक और अभिनेता वेलु प्रभाकरन का निधन

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : साउथ फिल्मों से जुड़ी बेहद दुखद खबर सामने आई है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक और अभिनेता वेलु प्रभाकरन का 18 जुलाई को निधन हो गया। 68 वर्षीय वेलु प्रभाकरन पिछले कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वेलु प्रभाकरन को उनके बेबाक अंदाज और साहसी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

वेलु प्रभाकरन के निधन से तमिल सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्मी दुनिया से जुड़ी कई हस्तियों और प्रशंसकों ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है। उनका अंतिम संस्कार 20 जुलाई को पोरुर श्मशान घाट में किया जाएगा। प्रभाकरन ने अपने करियर की शुरुआत छायाकार (कैमरामैन) के रूप में की थी। बाद में उन्होंने निर्देशन की ओर रुख किया और 1989 में आई फिल्म ‘नालया मणिथन’ से बतौर निर्देशक डेब्यू किया। अपने करियर में प्रभाकरन ने कई चर्चित और साहसिक विषयों पर फिल्में बनाईं। उन्हें ‘गैंग्स ऑफ मद्रास’, ‘कड़ावर’, ‘पिज्जा 3’, ‘रेड’, ‘कधल कढ़ाई’ और ‘वेपन’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने तमिल सिनेमा को अलग पहचान देने में अहम भूमिका निभाई। उनकी रचनात्मकता और अलग सोच हमेशा याद की जाएगी। वेलु प्रभाकरन की पहली शादी अभिनेत्री जयदेवी से हुई थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद 60 वर्ष की उम्र में प्रभाकरन ने अभिनेत्री शर्ली दास से दूसरी शादी रचाई। दिलचस्प बात यह है कि शर्ली ने प्रभाकरन की फिल्म ‘कधल कढ़ाई’ में अभिनय भी किया था। उनकी यह शादी भी खूब चर्चाओं में रही थी। प्रभाकरन की निजी जिंदगी भी उनकी फिल्मों की तरह बेहद साहसी और दूसरों से अलग रही।