टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने को लेकर मुख्यमंत्री ने तेलंगाना सरकार से किया संपर्क

States

Eksandeshlive Desk

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के निर्माणाधीन टनल में झारखंड के श्रमिकों के फंसे होने की सूचना के बाद उन श्रमिकों को सुरक्षित निकालने को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री से संपर्क किया है। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा तेलंगाना सरकार से संपर्क कर टनल में फंसे झारखंड के श्रमिकों को लेकर जानकारी प्राप्त की जा रही है। श्रम विभाग की ओर से गुमला के श्रमिकों से संबंधित पारिवारिक जानकारी रविवार को प्राप्त की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी की सुबह डोमलपेंटा इलाके में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी ) टनल का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में आठ श्रमिक टनल के अंदर फंस गए। जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। टनल नागरकुरनूल जिले को आंध्रप्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से जोड़ती है। टनल में झारखंड के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर एवं पंजाब के श्रमिक फंसे हुए हैं।

Spread the love