हत्यारो ने पहचान मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जलाया
Kamesh Thakur
रांची: एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोनको तालाब के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। युवक की पहचान हटिया पटेल नगर निवासी प्रशांत कुमार (32) वर्ष के रूप में की गई है। हत्यारों ने पहले युवक को पत्थर से कुचला, फिर उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब के पास एक जला हुआ शव देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर एयरपोर्ट थाना और खरसीदाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए रिम्स भेजा दिया है।
पुलिस के अनुसार, शव इतनी बुरी तरह से जला हुआ है युवक की शव के पास से खून से सना एक बड़ा पत्थर भी बरामद हुआ है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या इसी पत्थर से की गई है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।