Eksandeshlive Desk
रांची: धुर्वा के शर्मा मार्केट से फिल्टर प्लांट तक जाने वाली मुख्य सड़क पिछले कई वर्षों से अत्यंत जर्जर हालत में हैं। गड्डों और टूटी सड़क के कारण आस-पास के लोग, बुजुर्ग, और विद्यार्थी रोजाना बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएँ भी बढ़ गई हैं। इस जनसामस्या को देखते हुए, अधिवक्ता मास्टर आकाश निवासी शर्मा रोड, धुर्वा के द्वारा उच्च न्यायालय झारखंड, रांची में एक रिट याचिका दायर की गई जिसमें जल्द सड़क की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करने एवं स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई हैं। पहले भी कई बार विभाग को शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।