टोरी–शिवपुर रेल लाइन पर संदिग्ध हालत में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार:  शनिवार की सुबह टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन पर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव नग्‍न व संदिग्‍ध हालात में बरामद किया गया है। यह घटना   चितरपुर गांव के समीप कि बताई जा रही है। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना बालूमाथ थाना को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार सदल बल घटना स्थल पहुंचे और उन्‍होने शव को  अपने कब्‍जे में ले कर पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल, लातेहार भेज दिया । शव के कुछ अंग क्षत – विक्षत स्थिति में रेल पटरी के पास से बरामद हुई है।. मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। . पुलिस  का कहना है, कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हो सकता है कि उसकी कहीं हत्‍या कर साक्ष्‍य छिपाने या आत्‍महत्‍या का प्रयास देने के लिए शव को यहां फेका गया हो. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. 

Spread the love