Eksandeshlive Desk
हजारीबाग : हजारीबाग शहर में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या एवं टोटो की बढ़ती तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा जैक एंड जिल स्कूल, डिस्टिक मोड सहित अन्य इलाकों में दो पहिया वाहन एवं टोटो रिक्शा का जांच अभियान चलाया गया जांच अभियान के दौरान में 100 से भी अधिक टोटो को जप्त किया गया सभी टोटो चालकों से कागजात की मांग की गई। वही दो पहिया वाहन के चालकों से गाड़ी की पेपर एवं हेलमेट की जांच की गई कागजात पर्याप्त एवं हेलमेट न मिलने पर फाइन लगाया गया वहीं टोटो चालक पर पांच हजार का फाइन लगाया गया है।डीटीओ ऑफीसर बैद्यनाथ कांति ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर में दो पहिया वाहन एवं टोटो का जांच अभियान शुक्रवार से प्रारंभ हुआ है जो निरंतर रूप से शहर में चलेगा, साथ ही कहा कि दो पहिया वाहन के चालक के पास हेलमेट एवं कागजात न होने पर उन्हें फाइन लगाया गया है वही टोटो को जप्त करके कार्यालय लाया गया है जिसकी कागजात पूरी है उन्हें छोड़ दिया गया है एवं अन्य पर 5000 का फाइन लगाया गया है हम शहर वासियों से अपील करते हैं कि आप वाहन चलाते समय हेलमेट एवं वाहन की पूरी कागजात अपने साथ लेकर चले, ट्रैफिक नियम का पालन करें तथा सुरक्षित चले। साथ ही टोटो चालक से अनुरोध करते हैं कि आप अपने टोटो का कागजात पूरी तरह से गाड़ी में रखें ताकि आपको किसी भी तरह की तकलीफ ना हो, साथ ही कहां की वाहन चलाने की उम्र 18 वर्ष से ऊपर है ऐसी स्थिति में टोटो चालक 18 वर्ष आयु से ऊपर होने चाहिए।टोटो चालक रामेश्वर पासवान ने कहा कि डीटीओ कार्यालय के द्वारा टोटो को जप्त किया गया कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा कहां गया कि जिनके लाइसेंस, टोटो का पेपर, नंबर प्लेट जिनका नहीं है उन्हें 5000 का फाइन देना होगा तथा जिनके सब कुछ है वह अपना टोटो ले जा सकते हैं इसकी सूचना हम लोगों को पहले नहीं दी गई थी।