तपकरा में दो फरवरी को शहीद दिवस, बंद रहेंगे सभी पिकनिक स्थल

States

Eksandeshlive Desk

खूंटी : तोरपा प्रखंड के तपकारा में दो फरवरी को आयोजित होने वाले शहीद दिवस को लेकर कोईल कारो जनसंगठन की शीर्ष कमेटी की बैठक सोमवार को तपकारा के शहीद भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षत कमेटी के उपाध्यक्ष अनाक्लेतुस कंडुलना ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहीदों की स्मृति में दो फरवरी को मौन जुलूस निकाला जाएगा, जो शहीद स्थल से प्रारम्भ होकर तपकरा गांव का भ्रमण कर शहीद स्थल पर समाप्त होगी। इसके बाद शहीदों की कब्र पर पारम्परिक विधि विधान से पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और शहीद स्थल के समीप श्रद्धांजलि सभा होगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि मौन जुलूस के समय तपकरा के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। साथ ही शहीद दिवस के दिन डूब क्षेत्र के सभी पिकनिक स्थल चंचला घाघ, पेरवां घाघ और पांडूपुडिंग आदि बंद रहेंगे। बैठक में जोन जुरसेन गुड़िया, सहदेव बड़ाईक, मसीहदास गुड़िया, जीवन हेमरोम, अमृत गुड़िया, एरियल कंडुलना, सुगड़ गुड़िया, मदन सिंह, नमजन कंडुलना, रोयलेन गुड़िया, जेवियर गुड़िया, हाबिल भेंगरा, रामजीबोल कंडुलना, पूरन प्रसाद गुड़िया, जेम्स गुड़िया, झिरगा कंडुलना आदि उपस्थित थे।

Spread the love