Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों और हजारीबाग पुलिस के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, सदर एसडीपीओ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान चैंबर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, सचिव राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, सहसचिव तारीख अहमद राजा, संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल, धनंजय गुप्ता, अजय खन्ना, चंद्र मोहन पटेल, अर्जुन कुमार मेहता, तनवीर सिंह, अमर गुप्ता और विपिन जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
व्यापारियों ने शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या, पार्किंग की कमी, सड़क सुरक्षा और व्यापारिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी। पुलिस अधिकारियों ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और जल्द समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
