ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, बच्ची की मौत, पति-पत्नी गंभीर

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सड़मा में स्थित रॉयल इनफील्ड शोरूम के सामने गुरुवार को गलत दिशा से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर (जेएच 03 एएफ 8160) ने सामने से आ रही बाइक (जेएच 03 एजी 4283) को धक्का मारते हुए उसपर सवार दंपती को कुचल दिया। इससे उस पर सवार चार साल की बच्ची की मौत हो गयी। वहीं माता-पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाइक सवार चिरु पंचायत के पटखाही के अब्दुल्लाह अंसारी (33) और उनकी पत्नी खुशनाज खातून (28) बताए गए हैं।उनकी चार वर्षीय पुत्री रोशनी परवीन की मौत हो गई, जबकि दो वर्षीय बच्ची अनाया परवीन बाल बाल बच गई।

आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे-139 को जाम कर दिया : जानकारी के अनुसार, जिस समय दुर्घटना हुई, उसी दौरान हुसैनाबाद के एसडीएम अपनी गाड़ी से डालटनगंज जा रहे थे। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए घायल दंपती को अपने वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रोशनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पति-पत्नी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि अब्दुल्लाह पत्नी के साथ चेगौना गांव स्थित ससुराल से एक बाइक पर सवार होकर पटखाही घर लौट रहे थे। छत्तरपुर की ओर से गलत लेन पकड़ कर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में धक्का मारते हुए तीनों को कुचल दिया। गनीमत रही कि दो वर्षीय अनाया सड़क पर दूर गिर गई, बावजूद उसे खरोंच तक नहीं आई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे-139 को जाम कर दिया, लेकिन प्रशासन ने कुछ ही देर में जाम को हटाकर यातायात को सुचारु कराया। इधर, पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई। मौके पर ट्रैक्टर मालिक और दुर्घटना में घायल अब्दुल्लाह के परिजनों के बीच समझौता की बात चल रही थी।

Spread the love