Khesari Lal Yadav : भोजपूरी स्टार खेसारी लाल के फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, दर्शकों ने दिया खूब प्यार

Entertainment

खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष-2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें वे एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आउट होने के साथ ही लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड और बेसब्री से इस फिल्म का रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं. इसके साथ ही इस ट्रेलर के रिलीज होते ही लगभग 5 मिलीयनस लोगों ने देखा है.

 इस फिल्म में दिखेंगी ये दो एक्ट्रेस

खेसारी लाल यादव के साथ इस फिल्म में मेघाश्री और माही श्रीवास्तव भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. बता दें इस वीडियो में माही श्रीवास्तव एक पुलिस ऑफिसर और मेघाश्री एक ग्रहणी के अंदाज में दिख रही हैं.

खेसारी एक अलग अंदाज में आए नजर

इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर ने कहा है कि ये एक देशभक्ती फिल्म है, जिसमें खेसारी गोलीयों का बौछार करते नजर आएंगे. इस फिल्म कि शूटिंग बड़े पैमाने पर की गई है. जिसमें ड्रोन कैमरा और हैलिकॉप्टर शॉट का भी इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म में आपको धुआंधार एक्शन देखने को भी मिल सकती है. इस फिल्म के अलावा खैसारी गोड फादर (God Father)में दिखाई देने वाले हैं, जिलकी एक पोस्टर भी जारी किया गया है.

फिल्म में होगा इन कलाकारों का रोल

खेसारी लाल यादव के साथ मेघा श्री, माही श्रीवास्तव, कीर्ति यादव, सबा खान, वरण्या मल्होत्रा, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, सामर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, रोहित सिंह मटरू, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओ पी कश्यप मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.