ट्रंप पहुंचे जापान, नाेबेल नामांकन का ‘सरप्राइज’

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

टाेक्याे : जापान की प्रधानमंत्री साने तकाइची ने एशियाई देशाें के यात्रा के तहत यहां पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काे नाेबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की घाेषणा कर उन्हें बड़ा ‘सरप्राइज’ दिया है। दाेनाें नेताओं ने मंगलवार को यहां अकासाका पैलेस में व्यापार, सुरक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे मसलाें पर चर्चा करने के साथ ही चीन के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ मजबूत साझीदारी का भी ऐलान किया। मीडिया खबराें के मुताबिक बैठक के दाैरान तकाइची ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की घोषणा की, जिसकी पुष्टि व्हाइट हाउस ने की है। इस अवसर पर ट्रंप ने भी तकाइची की तारीफों के पुल बांधे और उन्हें “महान महिला नेता” कहा। उन्हाेंने तकाइची काे जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी उपलब्धि है।”

व्यापार, सुरक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों पर चर्चा हाेने की खबर : दाेनाें नेताओं की इस बैठक में व्यापार, सुरक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों पर चर्चा हाेने की खबर है। इस दाैरान दाेनाें नेताओं ने चीन के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ मजबूत साझीदारी का ऐलान किया है। बैठक में अमेरिका-जापान व्यापार समझौता लागू करने पर हस्ताक्षर हाेने के साथ ही दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति बढ़ाने के बारे में भी समझाैता हुआ है। जापान ने अमेरिका में 550 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया, जिसमें टोयोटा के 10 अरब डॉलर के ऑटो संयत्र शामिल हैं। इस बीच देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करते हुए तकाइची ने सकल घरेलू उत्पाद दर (जीडीपी) का दाे प्रतिशत रक्षा खर्च पर बढ़ाने का वादा किया। उधर ट्रंप ने बाद में ‘योकोसुका’ नौसैनिक अड्डे पर 6,000 अमेरिकी सैनिकों को संबोधित किया, जहां तकाइची ने क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। ट्रंप ने उत्तर कोरिया द्वारा अपहृत जापानी नागरिकों के परिजनाें से भी मुलाकात की और एक बार फिर उत्तर काेरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन से मिलने की इच्छा जताई। यह बैठक ट्रंप की दक्षिण कोरिया की यात्रा से पहले हुई, जहां वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दाेनाें देशाें के बीच चल रहे ‘व्यापार युद्ध’ पर चर्चा करेंगे।

Spread the love