Mustafa Ansari
रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी गांव में बुट गोड़ा मशना के समीप स्थित ट्रांसफार्मर 12 अगस्त से खराब होने की वजह से विगत छ्ह दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है। ग्रामाणों के अनुसार इस बात की जानकारी सबसे पहले स्थानिय मुखिया साधो उरांव को दी गई है। वहीं मुखिया साधो उरांव ने बताया कि इस टोला में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जहां बीते छ्ह दिनों से खराब हो गया है,जिसके कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश है। आगे बताया कि ट्रांसफार्मर से लगभग दो सौ से अधिक घर के उपभोक्ता को बिजली का लाभ मिल रहा था। जहां लो वोल्टेज की समस्या से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी एवं अभियंता से 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने व विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की गई है।
शनिवार को नेवरी के युवा समाजसेवी शेख तौहिद ने बताया कि गांव में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से आधे गांव के घरों में गत छ्ह दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। विद्युत विभाग से शिकायत करने के बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई है।जिससे बच्चों के पढाई-लिखाई के साथ-साथ ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का भी,काफी सामना करना पड़ रहा है।