SUNIL KUMAR
साहिबगंज: सोमवार को बोरियों प्रखंड के हांथीगढ़ तेलों पचाड़े पहाड़ के आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोगों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध में रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया है।जिसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने किया। इस रोष प्रदर्शन में बजरंगी प्रसाद यादव ने कहां की पहाड़िया समुदाय के गांव में विगत एक माह से ट्रांसफार्मर खराब है। कई बार इसकी सूचना बिजली विभाग को दी मगर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। गांव पहाड़ के ऊपर बसा है जहां बिजली संकट के कारण शाम ढलते ही अंधकारमय हो जाता है। बच्चे को पठन पाठन में दिक्कत होती है साथ ही अंधकार होने से जंगली जानवर का खतरा बना रहता है, पहाड़िया समुदाय के लोग जान जोखिम में रात बिताते हैं, विद्युत समस्या को लेकर विभाग को कई बार अवगत कराया गया है। मगर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके कारण रोष प्रदर्शन करने को पहाड़िया समुदाय के लोग मजबूर हो गए,जल्द समाधान को लेकर एक आवेदन विभाग को भी सौंपा गया। बिजली विभाग के एसडीओ ज्ञानचंद्र ने बताया कि ये मामला हमलोगों के संज्ञान में नहीं था। आपलोगो के माध्यम से पता चला है। उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए एक 25 केवी का ट्रांसफार्मर भेज दिया गया। जिससे पहाड़िया समुदाय के लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इस प्रदर्शन में बजरंगी प्रसाद यादव, कृष्णा शर्मा, कुंदन पासवान, विजय सिंन्हा एवं अनेकों पहाड़िया समुदाय के लोग शामिल थे।