Eksandesh Desk
लातेहार: रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ-75 पर एक सड़क दुर्घटना में 9 यात्री घायल हो गये है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया गंभीर रूप से घायलों में से 6 लोगों को प्राथमिक उपचार करने के बाद में रिम्स रेफर कर दिया गया। यह घटना चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रह्मणी गांव के पास में दुर्घटना हुई है यहां एक ट्रेलर ट्रक ने यात्रियों से भरी एक टेंपो को सामने से धक्का मार दिया है इसमें टेपों चालक समेंत 9 लोग घायल हो गये। चालक रंजीत प्रसाद ने बताया कि वह लातेहार से सवारी लेकर चंदवा जा रहा था इसी दौरान में विपरीत दिशा से एक अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक आया और सामने से टेंपो को टक्कर मार दिया।
इस टक्कर से टेंपो में सवार सभी यात्री सड़क में गिर गये इसके बाद में टेंपू एक पेड़ में जाकर टकरा गया था स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल में पहुंचाया गया सदर अस्पताल में डा ऋषभ झा ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया। घायलों में गुड़िया देवी बारियातू , कलौती देवी , चरकू भुईयां बारी ग्राम, चंदवा , रोशन उरांव , सैलेश्वरी देवी ,धनकारा लातेहार, चालक रंजीत प्रसाद , ममता देवी (मैक्लुस्कीगंज), प्रतिमा देवी (हौलांग, मासियातू , बालूमाथ) शामिल है। गुड़िया देवी , कलौती देवी , रोशन उरांव , सैलेश्वरी, चरकू और चालक रंजीत प्रसाद को रिम्स रेफर किया गया है।
इस घटना के सूचना मिलने पर चंदवा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।