Kamesh Thakur
रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक के पास गुरूवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जहां रांची-लोहरदगा ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नही हो पायी है।