ट्रेन की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की हुई मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद स्टेशन से महज 500 मीटर दूरी पर पोल संख्या जेएमएम 329 JM-18 , 19 के समीप रेल पटरी पर एक ब्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने की सुचना ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को दिया वहीं धटना स्थल पर आरपीएफ ओर स्थानीय पुलिस पहुंची वहीं शव की पहचान केंदुआ खेरा बाबूबासा के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी 55 वर्षीय फूलचंद तांती के रूप में हुई वहीं बताया जाता हैं की बुधवार की सुबह में गोमो खड़कपुर एक्सप्रेस के चपेट आने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ओर पंचनामा तैयार कर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था घटना की सूचना पर परिजन का रो रो कर बुरा हाल हैं