ट्रेन मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत की जांच शुरू, रेलवे के एडीआरएम और सीएमएस ने घटनास्थल का लिया जायजा

Crime

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की जांच तेज़ हो गई है। रेलवे महाप्रबंधक के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कई कर्मचारियों से पूछताछ की। चक्रधरपुर मंडल के ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा की 23 जुलाई की शाम भालूलता रेलवे स्टेशन के पास हुई रहस्यमय मौत की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के आदेश पर मंगलवार को चक्रधरपुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) अजीत कुमार और रेलवे अस्पताल राउरकेला के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. सुब्रत कुमार मिश्रा ने राउरकेला पहुंचकर इस मामले की पड़ताल शुरू की।

बंदे भारत एक्सप्रेस से राउरकेला पहुंचे अधिकारियों ने सड़क मार्ग से भालूलता स्टेशन जाकर घटनास्थल का पैदल निरीक्षण किया। इसके बाद बंडामुंडा स्थित एआरएम कार्यालय में कुल 9 रेलकर्मियों से पूछताछ की गई। पूछताछ किए गए लोगों में ट्रेन चालक रमेश साह, रेलवे अस्पताल के डॉ. विकास रायगर, नर्स निरुपमा केराई, ड्रेसर राजदेव यादव, स्टेशन मास्टर मनीष कुमार कर, पॉइंट्समेन, और सेक्शन कंट्रोलर राकेश कुमार सहित अन्य शामिल हैं। सभी से अलग-अलग पहलुओं पर सवाल पूछे गए ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके। ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने इस मौत को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी और रेलवे की लापरवाही को तरुण केरकेट्टा की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। गार्ड काउंसिल ने हाल ही में चक्रधरपुर दौरे पर आए महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा था।