रांची : लखनऊ मंडल के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के कारण निम्नांकित ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
ट्रेन संख्या 12875 पुरी – आनंदविहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस ( वाया – मूरी ) 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17 सितंबर एवं 20 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी – जफराबाद – सुलतानपुर -लखनऊ होकर चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार टर्मिनल – पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (वाया – मूरी) 13 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ- सुलतानपुर – जफराबाद -वाराणसी होकर चलेगी।
ट्रेने रद्द रहेंगी
वहीं बिलासपुर मंडल के खरसिया – रायगढ़ रेलखंड के अंतर्गत भूपदेवपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी- ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा 10, 13, 17 एवं 20सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद – दरभंगा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 10, 14, 17 एवं 21सितंबर 2024 को रद्द रहेगी। जबकि लिंक रेक अनुपलब्ध होने की वजह से ट्रेन संख्या 22838 एरणाकुलम – हटिया धरती आबा एक्सप्रेस 04 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन का सामान्य परिचालन
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा – राजमुंदरी रेलखण्ड पर ट्रैक के निलंबन की वजह से ट्रेन संख्या 06064 धनबाद – कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन वाया रांची 02सितंबर 2024 को रद्द किया गया था लेकिन अब यह ट्रेन अपने निर्धारित समय एवं मार्ग से परिचालित होगी।