MUSTFA
मेसरा : ओरमांझी थाना क्षेत्र के ग्राम चकला में स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के सामने बुधवार को एक जबरदस्त सड़क हादसा हो गया। घटना शुबह करिब 7:30 बजे की है। जहां एक 709 ट्रक ने सामने जा रहा ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार कलकत्ता पब्लिक स्कूल ओरमांझी की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राएं और ऑटो चालक आजम अंसारी भी गंभीर रूप घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो का सामने व दाहीना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल मेदांता में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक संख्या जेएच 01 एआर 6411 रांची से रामगढ़ की ओर जा रही थी। वहीं ऑटो संख्या जेएच 01 एफयू 2429 इरबा से दोनों छात्राओं को लेकर ओरमांझी कलकत्ता पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद रांची-रामगढ़ की मुख्य मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों सड़क से हटवाया। इधर हादसे की खबर सुन कलकत्ता पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मेदांता पहुंचे व घायल छात्राओं का हालचाल जाना। इधर पुलिस अब मामले की जांच और घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
