ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पलामू : मेदिनीनगर-पांकी मुख्य सड़क पर सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में शुक्रवार रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाइक और ट्रक को जब्त करके थाना ले जाया गया है। कई घंटे बाद युवक की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के परशुराम खाप के रहने वाले विनोद राम के पुत्र पंकज कुमार (28) के रूप में हुई। पंकज फोर्थ ग्रेड का फॉर्म भरके मेदिनीनगर से घर जा रहा था।

सूचना मिलने पर शनिवार सुबह परिजन एमएमसीएच पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गए हैं। सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने शनिवार को बताया कि घटना में मृतक युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी। छानबीन करने पर जानकारी हुई। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल सवार मेदिनीनगर की ओर से लेस्लीगंज की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर के बाद युवक चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। दुर्घटना में युवक का हेलमेट फट गया जिस कारण सर बुरी तरह कुचलने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।