राँची: नामकुम थाना क्षेत्र के कालीनगर शिवमंदिर के समीप रहनेवाले नितिष कुमार की पत्नी प्रियंका देवी(33) से साधु के वेश में आए तीन ठगो ने दो लाख के गहने लेकर फरार हो गया। इस संबंध में नितिश ने नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। नीतिश कुमार ने बताया कि दोपहर लगभग बारह बजे जब उनकी पत्नी प्रियंका देवी घर में अकेली थी। उसी दौरान तीन साधु उनके दरवाजे पर आकर भिक्षा मांगने लगे। प्रियंका ने गेट के बाहर जाकर साधुओं को बीस रूपये दे दी। जिसके बाद एक साधु दरवाजे से घुसकर आंगन में आ गया और प्रियका से पानी मांगा। वे पानी लेकर आयी तो उसने कहा कि घर काफी सुंदर है, लेकिन तुम्हारे पति और बच्चों का समय ठीक नही लग रहा है। तुम आंगन से मिटटी उठाकर दो। प्रियंका के हाथ से मिटटी लेकर ठग ने उसे रूद्राक्ष में बदल दिया और उसे अपने घर की तिजोरी में ले जाकर रखने को कहा। उसके बाद ठग ने अपने कमंडल से पानी निकाल कर एक चुल्लू पानी लेकर प्रियंका के उपर छिडक दिया जिसके बाद ही वे उसके कहे अनुसार काम करने लगी। ठग ने प्रियंका के गले से सोने का मंगलसूत्र उतरवा लिया। इसके बाद जितिया और अलमारी में रखा झूमका मंगवा कर ले लिया। इसके बाद तीनों साधु वहां से निकल गए।
