टुंगरी मुरी में माघ और सिल्ली में मां श्मशान काली मेला सम्पन्न 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

Ranchi: सिल्ली मुरी टुंगरी पहाड़ी पर माघ मेला का आयोजन किया गया। वहीं सिल्ली पोस्ट आफिस के पीछे मां काली श्मशान मेला लगा। जो काफी दशकों से होता आया है। मां काली श्मशान में आसपास के लोग मन्नत रखते हैं और माघ के शुरुआती दिन मे पूजा पाठ करते हैं। पूजा के बाद खिचड़ी भोग लगाया गया।भोग को प्रसाद के रूप में बाटा गया। दुसरी तरफ माघ मेला के अवसर पर मुरी टुंगरी ग्राम देवता का सुबह से पूजा पाठ करने श्रद्वालु का आना जाना लगा रहा। दोपहर होते-होते विशाल मेला इस टुंगरी के उपर और तराई में लग जाता है।