Eksandeshlive Desk
रांची : आकाश कुमार अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज को दिशा देने का कार्य करेंगे। उनका यह सपना अब सरकार होता दिख रहा है। यह संभव हो रहा है, सरकार द्वारा संचालित “गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड” योजना से। आकाश ने बताया कि स्नातक की डिग्री लेने के बाद आर्थिक कर्मियों के कारण उन्हें उच्च शिक्षा का रास्ता नहीं दिख रहा था, लेकिन गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लागू होने से उनके मन में उच्च शिक्षा के प्रति रुचि जागृत हुई। उन्होंने बताया कि प्रचार- प्रसार के माध्यम से पता चला कि सरकार द्वारा गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की जा रही है। आर्थिक कमियों के कारण जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते थे, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। संयोग से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत शिविर उनके ब्लॉक परिसर में ही आयोजित होने की जानकारी मिली। अपने प्रखंड कार्यालय में आयोजित विशेष शिविर के दौरान आवेदन दिया। आकाश ने बताया कि सरकार की इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ लेकर उनके जैसे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे।
विदित हो कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना मार्जिन मनी के 4 लाख तक का ऋण देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत 15 लाख तक का शिक्षा ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक तथा अर्हता प्राप्त छात्र-छात्राओं को बैंकों से जोड़कर उच्च शिक्षा हेतु रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील आमजनों से की है। उन्होंने कहा है कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना वैसे छात्र-छात्राओं के लिए वरदान है, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वे उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।