मोतिहारी: मधुबन उच्च विद्यालय को मिला पीएम श्री स्कूल का दर्जा, शिक्षकों में हूआ उत्साह की लहर ,शिक्षको ने
विधायक राणा रणधीर सिंह से मिलकर दी बधाई, क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में माना बड़ा कदम।सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में मधुबन प्रखंड के लिए एक गौरव कहा। सत्र 2025 के लिए केन्द्र सरकार द्वारा घोषित पीएम श्री स्कूल योजना के तहत उच्च विद्यालय मधुबन को चयनित किया गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से विद्यालय परिवार और क्षेत्र के शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ी।इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने संघ के वरिष्ठ नेता डॉ. राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री इंजीनियर राणा रणधीर सिंह से उनके आवास पर भेंट की। सभी शिक्षकों ने विधायक को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उनके सतत सहयोग के लिए आभार जताया। भेंट के दौरान विधायक राणा रणधीर सिंह ने शिक्षकों के साथ खुलकर संवाद किया और उनकी समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें ताकि विद्यालय वास्तव में पीएम श्री योजना के उद्देश्यों को साकार कर सके।
विधायक ने कहा, ह्लपीएम श्री स्कूल बनने से अब मधुबन प्रखंड के छात्रों को नवोदय विद्यालय जैसी आधुनिक एवं गुणवत्ता-युक्त शिक्षा सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। यह न केवल बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाएगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में शैक्षिक माहौल में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा।प्रधानाचार्य से लेकर प्रबंधन समिति प्रतिनिधि मंडल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता डॉ. राकेश कुमार सिंह, प्रभारी सीमा कुमारी, शिक्षक विजय कुमार, कौशल कुमार गौतम, मोहम्मद सोहेल, अशोक कुमार, संत कुमार सिंह, तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्य मनीष पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभी ने विद्यालय को पीएम श्री योजना में शामिल करने के निर्णय का स्वागत किया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक बताया।
क्या है पीएम श्री स्कूल योजना
प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत देशभर के चयनित विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त “मॉडल स्कूल” के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें स्मार्ट क्लासरूम, आईसीटी लैब, लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशाला, हरित परिसर एवं समावेशी शिक्षा जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
