उचित लाभुकों को दी जाएगी वनपट्टा : डीसी सिमड़ेगा

Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान वन अधिकार हेतु सामुदायिकपट्टा के लिए प्राप्त 04 आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया. वहीं उपायुक्त ने कहा कि जिले में वनाधिकार का लाभ पाने के लिए जो भी योग्य लाभुक हैं. नियम के अनुसार सभी को वन पट्टा दी जाएगी. उपायुक्त महोदय ने ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत कुटनियां
, बरपानी, अलसंगा, एवं सरदार टोली गांव के सामुदायिक वन पट्टा के मामलों की समीक्षा की, दौरान उपायुक्त ने कहा कि उस क्षेत्र एवं गांव में निवास करने वाले सभी लोगों को उस क्षेत्र का सभी का अधिकार हो इसे सुनिश्चित करें। अगर किसी का नाम छूट गया है तो उसकी जांच करते हुए समुदायिक वन पट्टा की स्वीकृति देने की बात कहीं।

बैठक में आईटीडीए निर्देशक श्रीमती सरोज तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, जिला परिषद सदस्य श्रीमती शांति बाल केरकेट्टा सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Spread the love