उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के कई प्रतिष्ठान में टैक्स डिपार्टमेंट का पड़ा छपा

Crime

Eksandeshlive Desk
रामगढ़। प्रसिद्ध उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के रामगढ़ स्थित आवासीय कार्यालय और तीन फैक्ट्रियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट, पटना के अधिकारियों ने की। मामला आयकर चोरी का बताया जारहा है। छापामार अधिकारियों के वाहनों का नंबर बिहार का बताया जा रहा है। एक साथ कई वाहनों से पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने गुरूवार सुबह से ही एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की।
रामगढ़ मेन रोड स्थित रूंगटा के आवासीय कार्यालय सहित कुजू स्थित आलोक इस्पात फैक्ट्री, हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिका स्पोंज एंड आयरन फैक्ट्री और अरगड्डा स्थित झारखंड इस्पात फैक्ट्री रामगढ़ में जांच चल रही है। छापामार टीम में विभागीय अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के कई जवान भी शामिल हैं। गेट पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।गुरुवार सुबह सात बजे से जांच टीम रामचंद्र रूंगटा के रांची व रामगढ़ स्थित कई प्रतिष्ठान में जांच शुरु की है।

Spread the love