उम्मीद में द्वारिका मेमोरियल के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में पहला स्थान प्राप्त किया 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

धनबाद: आईएसएम के  पेनमेन हॉल में आईआईटी आईएसएम के वार्षिकोत्सव उम्मीद में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।लगभग 60 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।इसी के तहत विज्ञान प्रदर्शनी में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी,बिशनपुर,धनबाद के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।नवम वर्ग के छात्र आदित्य झा,अभिमन्यु वर्मा, हर्ष कुमार,हिमांशु कुमार, ने बोरवेल रेस्क्यू रोबोट एवं ट्रांसमिशन लाइन फाल्ट डिटेक्शन सिस्टम बनाया, 

जिसे निर्णायक मंडली ने सराहा एवं सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया। नवम वर्ग की छात्रा इशिका  कुमारी ने गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के निदेशक डॉक्टर उमेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य  मदन कुमार सिंह एवं सभी शिक्षकों ने  विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी।विज्ञान के ऐसे प्रोजेक्ट को जिला एवं राज्य स्तर पर आगे ले जाने के लिए उत्साहित किया ।