कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूपी एसटीएफ की टीम ने इस मुठभेड़ को मेरठ में अंजाम दिया है.
बता दें कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अनिल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. जिसके बाद STF की टीम ने उसकी तलाश शुरू की और मेरठ में एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ के द्वारा मार गिराया गया.
60 से अधिक मामले थे दर्ज
अनिल दुजाना कितना कुख्यात गैंगस्टर था इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में 60 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं. जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं.
दुजाना की लगातार हो रही थी तलाशी
बता दें कि अनिल दुजाना की खोज, यूपी और दिल्ली की पुलिस लगातार कर रही थी. दुजाना गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पहले भी कार्रवाई की है.