उप विकास आयुक्त एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

पलामू: भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में शनिवार को उप विकास आयुक्त एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कमरों,वेयर हाउस डबल लॉक स्टेटस, छत,परिसर,सीसीटीवी कैमरा आदि की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए विधि-व्यवस्था का भी अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव,सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।