मनरेगा, आवास एवं जलछाजन योजनाओं का किया निरीक्षण, समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
News by Bhaskar
हजारीबाग: शनिवार को उप विकास आयुक्त, के द्वारा डाडी प्रखंड में संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जलछाजन योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। इस क्रम में बलसागर पंचायत भवन का भी निरीक्षण कर वहां उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं एवं कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डाडी प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, आवास एवं अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन, श्री विजय साहू (जिला समन्वयक आवास), बीडीओ, बीपीओ डाडी, सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने ई-केवाईसी पूर्ण कराने, पुरानी एवं लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने, अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, एटीआर (Action Taken Report) समय पर अपलोड करने तथा सामग्री मद में लंबित भुगतानों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा लाभुकों को समय पर लाभ उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए।
