हजारीबाग: उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद द्वारा सदर प्रखंड के ओरिया एवं सखिया पंचायतों का भ्रमण कर मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा मुंडा आम बागवानी, दीदी बाड़ी योजना एवं अबुया आवास योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कार्य स्थलों पर चल रहे कार्यों की प्रगति, लाभुकों की सहभागिता तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का कार्य समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को स्थायी आजीविका का लाभ मिल सके।निरीक्षण के दौरान सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।निरीक्षण उपरांत सदर प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कार्य निष्पादन में पारदर्शिता, कार्यस्थल निरीक्षण की निरंतरता एवं लाभुक चयन की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
