Eksandeshlive Desk
चतरा: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना एवं अन्य विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, रूबर्न मिशन योजना इत्यादि की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना समेत अन्य विकास योजनाओं कि प्रखण्डवार समीक्षा की गई। उन्होने कहा राज्य सरकार, केन्द्र सरकार व जिला प्रशासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पूर्ण करें। वहीं विकास योजनाओं को लेकर कहा वैसी योजनाएं जो वन विभाग या भूमि के कारण लंबित है वैसी योजनाओं में संबंधित के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण कराएं और संबंधित को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें। आगे उन्होने कहा जिले भर में सभी पात्र लाभूकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में आवास विहीन जिनको आवास की आवश्यकता है उनके द्वारा शिविर में आवेदन किया गया है। इन सभी लाभूकों का नियम संगत भौतिक सत्यापन एवं पात्रता का जांच करते हुए अबुआ आवास योजना से लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिन लाभूकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि आवास बनाने के लिए दे दी गई है उन लाभूकों का आवास पूर्ण कराएं। वैसे लाभूक जिन्हे किश्त की राशि अभी तक नहीं दी गई है उसकी किस्त की राशि जल्द से जल्द देना सुनिश्चित करें। 15वें वित्त अंतर्गत जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं अन्य में प्राप्त आंवटन के विरूद्ध खर्च किए गए राशि की क्रमवार समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा के क्रम में उन्होने कहा जिन पंचायत सचिवालय में पेयजल की समस्या है और वहां तक पहुंच पथ नहीं है उसका भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। आगे उन्होने कहा वर्तमान में 152 पंचायतों में प्रज्ञा केन्द्र का संचालन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा यह सुनिश्चित करें कि सभी पदाधिकारी/कर्मी शत प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज करेंगे।