उपायुक्त के निर्दशानुसार वाहन जांच अभियान चला

360° Ek Sandesh Live


लातेहार: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम , यातायात प्रबंधन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय , लातेहार के सामने वैसे ऑटो वाहनों की जाँच की गयी जो Over Passanger (School Student) लेकर वाहन चलाते पाये गये। इस बार सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है , भविष्य में सड़क सुरक्षा के मानकों का अनुपालन नहीं किया गया तो कड़ी कारवाई करते हुये वाहन जप्त कर लिया जायेगा। इस दौरान कुल 24 ऑटो को सख्त हिदायत दे कर छोड़ा गया है वहीं 8 मोटरसाइकिल का 17,000/- ऑनलाइन चालान काटा गया। 

Spread the love