उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी से किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: गरिमा सिंह की अध्यक्षता में डीएमएफटी की राशि से जिले में किये जा रहे विकास कार्यो को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रभारी पदाधिकारी , डीएमएफटी संतोष भगत के द्वारा उपायुक्त को डीएमएफटी के माध्यम से संचालित विकास योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की जानकारीयों से अवगत कराया गया।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने डीएमएफटी की राशि से किये जा रहे स्कूल बाउंड्री निर्माण , पीसीसी पथ निर्माण , आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण , जीर्णोद्धार इत्यादि कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके आलावा उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सभी संचालित योजनाओं को तय समयवधि के अंदर में पूरा करने का निर्देश दिया साथ हीं वैसी योजनायें जो पूर्ण कर ली गई है उन्हें जांचोपरांत भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने डीएमएफटी से हो रहे विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी ली एवं अविलंब कार्यकारी एजेंसी को संचालित लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह , सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह , प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी संतोष भगत , कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन , जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम , जिला शिक्षा पदाधिकारी  प्रिंस कुमार , जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार , संबंधित पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता , डीएमएफटी की टीम समेत अन्य उपस्थित थे। 

Spread the love