बेलगड़िया टाउनशिप में चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
Eksandeshlive Desk
धनबाद : बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई।
बैठक के दौरान बेलगड़िया में बन रहे जेआरडीए कार्यालय के अद्यतन स्थिति,मध्य विद्यालय में चल रहे मरम्मती कार्य की अद्यतन स्थिति,वन टाइम सिवरेज की सफाई की अद्यतन स्थिति,बीएसएनएल द्वारा नेटवर्क सर्वे कार्य की अद्यतन स्थिति,पुलिस टीओपी निर्माण की अद्यतन स्थिति,प्रभावित परिवारों के शिफ्टिंग की अद्यतन स्थिति, ई रिक्शा वितरण की अद्यतन स्थिति समेत बेलगड़िया टाउनशिप में बिजली कनेक्शन, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, रोजगार,स्किल डेवलपमेंट,रैन वाटर हार्वेस्टिंग,पार्क निर्माण, हाई स्कूल के भवन,कॉलोनी की बाउंड्री समेत अन्य विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करना प्राथमिकता है. इसलिए लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) व नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की दस्तावेज जांच व सत्यापन कर शिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लायी जाये, इसके अलावा उन्होंने कहा कि विद्यालय तथा अस्पताल के जमीन की मापी कर चिन्हित करना सुनिश्चित करें, वहीं पीडीएस दुकान हेतु दुकान अलॉट करने के निर्देश दिए,साथ हीं सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने,आरडबलूए का निर्माण करने,कई महत्वपूर्ण योजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन हेतु समय सीमा, टाउनशिप के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं टाउनशिप एरिया में जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए गए,बैठक में निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, प्रभारी पदाधिकारी जेआरडीए प्रसून कौशिक समेत जेआरडीए के अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहें।