Eksandesh Desk
कोडरमा: उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में पर्यावरण से संबंधित सभी अधिनियमों तथ नियमों के क्रियान्वयन, माननीय एन०जी०टी० न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा विभिन्न वादों में पारित आदेशों के अनुपालन की समीक्षा किया गया। साथ ही जिला स्तरीय पर्यावरण समिति में 2 (दो) पर्यावरण विशेषज्ञ को सदस्य के रूप में मनोनयन करने पर चर्चा किया गया और सडक किनारे वृक्षों पर कील ठोककर विज्ञापन लगाने के कारण वृक्षों को हो रहे नुकसान से बचाने हेतु कील को शीघ्र हटवाकर फोटोग्राफिक प्रतिवेदन समर्पित करने की समीक्षा किया गया और जिला में संचालित क्रशरों/खनन लीज (बंद एवं चालू दोनों) एवं अन्य औद्योगिक इकाईयों की सीमाओं पर वृक्षारोपण कार्य पर चर्चा किया गया। उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज ने नगर परिषद् झुमरी तिलैया व नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच को निर्देशित करते हुए कहा कि सडक किनारे वृक्षों पर कील ठोककर विज्ञापन लगाने के कारण वृक्षों को हो रहे नुकसान से बचाने हेतु कील को शीघ्र हटवाकर फोटोग्राफिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान चलाते हुए सडक किनारे वृक्षों पर कील ठोककर लगे विज्ञापन को हटाना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय पर्यावरण समिति में पर्यावरण विशेषज्ञ को सदस्य के रूप में मनोनयन करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त महोदया ने खनन निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला में संचालित क्रशरों/खनन लीज (बंद एवं चालू दोनों) एवं अन्य औद्योगिक इकाईयों की सीमाओं पर वृक्षारोपण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।
उपस्थिति:- वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अनुमण्डल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, हजारीबाग, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, कोडरमा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, झुमरीतिलैया, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, कोडरमा/ डोमचाँच, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, झुमरीतिलैया, कार्यपालक अभियंता, लघु सिचाई प्रमण्डल, कोडरमा, जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी, कोडरमा सभी अंचल अधिकारी मौजूद रहे।