उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक हुआ अयोजित

Ek Sandesh Live States
AMIT RANJAN

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में उपायुक्त द्वारा विभिन्न पर्यटन स्थल के पुराने कार्यों की प्रगति से संबंधित समिति को अवगत कराया गया। साथ ही उपायुक्त ने दनगददी पर्यटन स्थल के जीर्णोद्धार और सौंदर्याकरण संबंधी कार्यों की जानकारी समिति को दी साथ ही बसतपुर, घुमरी, राजाडेरा, वनदुर्गा मंदिर में किये कार्य से अवगत कराया गया।

बैठक में विभिन्न पर्यटन स्थल संगम स्थल छठ घाट, सतकोठा, दुर्गा पहाड़ी मंदिर बानो एवं कोबांग डैम विकास के लिए बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, सोलर लाइट, पार्किंग स्थल का निर्माण, सीढ़ी का निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं का चयन कर क्रियान्वयन हेतु सहमति दी गई। उपायुक्त द्वारा सिमडेगा जिले के विभिन्न अधिसूचित पर्यटन स्थलों एवं पड़ोसी राज्यों से एंट्री पॉइंट व जिले इंट्री पॉइंट सहित शहर के चौक पर वेलकम बोर्ड का अधिष्ठापन करने की बात कहीं। वनदुर्गा मंदिर, दनगददी, बसंतपुर पिकनिक स्थल, राजाडेरा, एवं घुमरी पर्यटन स्थल को डी श्रेणी से सी श्रेणी में सूचीबद्ध करने के संबंध में अनुमोदित कराने हेतु विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पर्यटन स्थलों के साफ- सफाई एवं रख रखाव के लिए सरकार से 6 लाख की राशि प्राप्त है जिसके तहत जल्द ही निविदा आमंत्रित करने हेतु अनुमोदन दिया गया। शारदा धाम अधिसूचित पर्यटक स्थल को असूचीबद्ध करने पर सहमति दी गई क्योंकि शारदा धाम छतीसगढ़ राज्य में अवस्थित है।
जिले में लगने वाले सांस्कृतिक आयोजनों हेतु कार्ययोजना बनाने पर सहमति दी गई। जिसमें रामरेखा धाम, लचरागढ़ ईंद मेला, राधाकृष्ण रासमेला, तामड़ा जतरा, वन दुर्गा मेला, करंगगुड़ी धाम, टिनगिना ईंद मेला, उर्स मेला, गांधी मेला शामिल है। भैरव बाबा एवं क्रुस्टोली पर प्रस्ताव दी गई। मौके पर विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो० समी आलम, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा संतोष कुमार सिंह, प्रतिनिधि डेविड तिर्की, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।