उपायुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान हेतु किया गया निवेदन

360° Ek Sandesh Live In Depth

चाईबासा: आज बरकेला पंचायत के गांव बड़ा बाँकाउं, छोटा बाँकाउं, कुरजुली और जलदा के प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम से मिला। विगत दिनों चारों गांव के ग्रामीणों के साथ मुंडा लको सवैया की अध्यक्षता में आम सभा बैठक किया गया, जिसमें कुछ मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें की चार गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है, कच्ची सड़क तो है, पर जगह जगह पत्थर और गड्ढे निकले हुए हैं। ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रहा है। बरसात में तो खीचड़ हो जाते हैं। और यहां के लोगों को सरकार की सुविधा नहीं मिल पा रही है, और बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य कुछ भी व्यवस्था सही नहीं है। बड़ी उम्मीद के साथ आज उपायुक्त से मिलकर चार गांव की समस्याओं से अवगत कराया, साथ ही उपायुक्त द्वारा बताया गया कि चार गांव के ग्रामीणों को हर स्तर पर मदद करने की बात कही गई। मौके पर लालमुनी पुरती जिला परिषद, मुखिया मोटाई बोईपाय, मुखिया गुलसन सूंडी, तुरी बोईपाय, अर्जुन बोईपाय, ब्राज़ील सुंडी, दिनेश मुंडा सिकन्दर सुंडी सुनील सुंडी साजन गोप मनमोहन बोईपाय तुरी बोयपाई आदि उपस्थित हुए।