Eksandeshlive Desk
लातेहार: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया। जन शिकायत निवारण में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये हुये लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के में समक्ष रखा। जन शिकायत निवारण के दौरान में उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उनके सभी शिकायतों का जांच कराते हुये निष्पादन करने का भरोसा दिया है।
लातेहार प्रखंड के ग्राम जालिम खुर्द निवासी सुनीता देवी ने उपायुक्त के समक्ष में आवेदन देकर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने की मांग की है , आवेदिका ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करने एवं आवेदन स्वीकृत होने के बाद में भी अभी तक योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त नहीं हो सका है। आवेदन को संज्ञान में लेते हुये उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवेदन की जांच कर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
आज के जन शिकायत निवारण कार्यक्रम में कुल 8 आवेदन प्राप्त हुआ है इनमें रोजगार उपलब्ध कराने , मुआवजा राशि का भुगतान करवाने , आंगनबाड़ी सेविका चयन से संबंधी जुड़े हुआ मामला है। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों को अग्रसारित कर भौतिक सत्यापन करते हुये समस्याओं का समाधान का शीघ्र समाधान कराने का निर्देश दिया है बता दें , कि उपायुक्त के निर्देश पर आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला , अनुमंडल , प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है।
