Amit Ranjan
सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना शाखा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपायुक्त महोदय ने योजना अंतर्गत संचालित कार्यों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने विभागवार योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही कार्य का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन की समीक्षा की। उन्होंने एससीए, एसएसए एवं जायका मद अंतर्गत चयनित योजनाओं के कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा कर योजनाओं को धरातल पर ससमय क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। जिला योजना शाखा के एससीए, एसएसए, एवं जायका मद अंतर्गत भवन निर्माण, पेयजल स्वच्छता, एनआरईपी, विशेष प्रमंडल एवं अन्य विभाग के तहत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने योजना अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण प्रगति कराते हुए निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की संबंधित विभागीय पदाधिकारी चयनित कांट्रेक्टर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ससमय योजना को पूर्ण कराएं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021- 22 में लिए गए सभी लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के अधार पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त महोदय ने आईटीडीए विभाग एवं विधायक मद अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में सांसद एवम विधायक मद द्वारा प्राप्त सभी योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप, जिला योजना पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जयप्रकाश चौधरी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत मिंज, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी शरण, कनीय अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।