उपायुक्त ने किया फुलड्रेस परेड रिहर्सल का निरीक्षण

Ek Sandesh Live Politics States

NUTAN

लोहरदगा: स्वतंत्रता दिवस 2024″ के दिन होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल आज बीएस काॅलेज स्थित स्टेडियम के मैदान में किया गया। इस मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर साथ में डीएसपी मुख्यालय, लोहरदगा भी परेड निरीक्षण में शामिल हुए। परेड में जिला आरक्षी बल, गृह रक्षा वाहिनी, सहायक पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियां शामिल हुईं। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को बीएस काॅलेज स्थित स्टेडियम में होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में राज्य के योजना-सह-वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री डॉ० रामेश्वर उरांव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजकर 05 मिनट पर बीएस काॅलेज स्थित स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण किया जायेगा।

15 अगस्त 2024 को होने वाले कार्यक्रम

प्रातः 7.45 बजे उपायुक्त आवास परिसर में उपायुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद जिले के पदाधिकारियों द्वारा प्रातः 8 बजे से 8.45 बजे तक जिले में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया जायेगा।
बीएस कॉलेज स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव द्वारा 9 बजकर 05 मिनट पर बी एस कॉलेज स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य अतिथि का मुख्य समारोह के लिए स्टेडियम में आगमन सुबह 08.50 बजे होगा। इसके बाद वे परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, माननीय मंत्री का अभिभाषण होगा। माननीय मंत्री के अभिभाषण के ड्रिल व कराटे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत मे पारितोषिक/प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न का वितरण किया जाएगा।

महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण

उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समीप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, समाहरणालय परिसर एवं शंख नदी के पास भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा, गुदरी बाजार में महात्मा गांधी की प्रतिमा, अजय उद्यान स्थित अजय कुमार सिंह की प्रतिमा, पावरगंज चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, सोमवार बाजार स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा और मैना बगीचा स्थित वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। उपरोक्त सभी माल्यार्पण कार्यक्रम 8 बजे पूर्वाह्न से 8.45 बजे पूर्वाह्न के बीच सम्पन्न किये जायेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 अगस्त को

14 अगस्त के संध्या 6.00 बजे से नगर भवन लोहरदगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।