उपायुक्त ने किया शहीद तेलंगा खड़िया बस स्टैंड का औचक निरीक्षण, दी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

360° Ek Sandesh Live

सिमडेगा:– उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने सिमडेगा मुख्यालय स्थित शहीद तेलंगा खड़िया बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था, पेयजल सुविधा, शौचालय की स्थिति सहित यात्रियों को मिलने वाली अन्य मूलभूत सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया। उपायुक्त ने मौके पर मौजूद नगर परिषद प्रशासक को निर्देश दिया कि यात्रियों की सुविधा हेतु शौचालय का पुनर्निर्माण शीघ्र कराया जाए। साथ ही उन्होंने बस स्टैंड के विस्तार के लिए पास स्थित पानी टंकी के भूभाग का कुछ हिस्सा बस स्टैंड में शामिल करने की संभावनाओं पर विचार करने को कहा, ताकि यात्री सुविधा में और सुधार किया जा सके। इसके पश्चात उपायुक्त ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए नगर परिषद को शहरी क्षेत्र में सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सिमडेगा शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए सभी प्रमुख स्थलों पर चिन्हित पार्किंग स्थलों का निर्माण और उपयोग आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने ऑटो स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ऑटो स्टैंड परिसर में आईटीडीए विभाग द्वारा निर्मित कियोस्क का भी जायजा लिया और उसके मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन कियोस्क का समुचित उपयोग सुनिश्चित कर स्थानीय नागरिकों को बेहतर सेवा दी जा सकती है। उपायुक्त ने अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शहर की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु ठोस कार्य योजना पर अमल करने की अपील की।निरीक्षण के दौरान नगर परिषद प्रशासक श्री समीर बोदरा, सीटी मैनेजर श्री आकाश डेविड सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love