उपायुक्त ने लौह पुरुष की जयंती पर दिलाई शपथ

Ek Sandesh Live States

Amit Ranjan

सिमडेगा: जिला मुख्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस, शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की। पुलिस अधीक्षक, सिमडेगा सौरभ कुमार की उपस्थिति में जिले के सभी अधिकारियों ,पुलिस अधिकारियों एवम सभी कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

उपायुक्त ने राष्ट्रीय एकता दिवस को रेखांकित करते हुए कहा कि 31अक्टूबर, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल को 550 से अधिक रियासतों के एकीकरण के प्रयास के लिए भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है। महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरुष ने स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में आधुनिक भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र उरांव, नजारत उपसमाहर्ता -सह- समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी -सह- सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संदीप कुमार, सहित पुलिस कर्मी गण एवं सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे।