उपायुक्त ने मंईयां सम्मान योजना की तैयारियों का जायज़ा लिया

Ek Sandesh Live

by sunil

तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Ranchi : 30 अगस्त को मोरहाबादी मैदान, रांची में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रमण्डलीय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम की तैयारियों का आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने जायजा लिया। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल में चल रही तैयारियों का जायज़ा लेते संबंधित पदाधिकारियों को ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच, वीआईपी लाउंज, लाभुकों के आवागमन, उनके बैठने, खाने-पीने, शौचालय, पार्किंग, ब्रांडिंग आदि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए तैयारी सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न्न न हो। इस दौरान उप विकास आयुक्त, रांची दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार भगत, सहायक समाहर्त्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी, रांची आदित्य पाण्डेय, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता सुदेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पाण्डेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।