उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

रांची: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिला में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपविकास आयुक्त रांची दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्त्ता राम नारायण सिंह, सहायक समाहर्त्ता-सह-सहायक दण्डाधिकारी आदित्य पांडेय, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था राजेश्वरनाथ आलोक एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार, झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं नगर विकास विभाग द्वारा जिले में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा खनन पट्टा पर मुद्रांक शुल्क एवं निबंधन शुल्क के संबंध में विभागीय दिशा-निर्देशों को अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया। जाली मुद्रंाकों के बिक्री रोकने के संबंध में उन्होंने औचक सत्यापन करने का निर्देश दिया।

जिला में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत किये जानेवाले कार्याें की समीक्षा करते हुए जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा निर्धारित समय में लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया। कार्यादेश जारी होने के बाद किसी वेंडर द्वारा कार्य में अनियमितता तो नहीं बरती जा रही, इस संबंध में उन्होंने उपविकास आयुक्त को समीक्षा करने को कहा। अन्य विभागों के कार्याें की भी समीक्षा करते हुए जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

Spread the love