Eksandesh Desk
रांची: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची वरुण रंजन द्वारा 16 नवम्बर को, 20 नवंबर को दो विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण किया। इस क्रम में, प्रखंड विकास पदाधिकारी ओरमांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम एवं अंचल अधिकारी नामकुम एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
दो विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न मतदान एवं क्लस्टर का निरीक्षण
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची वरुण रंजन द्वारा 20 नवम्बर 2024 को दो विधानसभा क्षेत्र में होने वाले द्वितीय चरण मतदान को लेकर राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय होचई ओरमांझी बूथ संख्या-06 एवं 07, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदमा ओरमांझी बूथ संख्या-09 साथ यहाँ बने कलस्टर का निरीक्षण किया गया एवं राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह में बने कलस्टर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हेसो प्रखंड नामकुम बूथ संख्या-204, रा. प्राथमिक विद्यालय कुदागढ़ा बूथ संख्या- 205, पंचायत भवन लाली प्रखंड नामकुम में बने कलस्टर का निरीक्षण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मतदान को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन द्वारा रांची जिला अंतर्गत विभिन्न मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण करते हुए मतदान बूथों में मौजूद सभी व्यवस्था का अवलोकन करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने को कहा।
मतदान कर्मियों और पुलिस फ़ोर्स को कोई परेशानी ना हो
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची वरुण रंजन द्वारा सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की 20 नवंबर को दो विधानसभा क्षेत्र खिजरी और सिल्ली में मतदान कराने आए मतदान कर्मियों और पुलिस फ़ोर्स को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उनके रहने और खाने का इंतजाम सही से मतदान केंद्रों में पूर्व से ही सुनिश्चित करा ले। ताकि वह अच्छे से चुनाव सम्पन करा सकें। उन्हें कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।