Eksandesh Desk
सिमडेगा : उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई।बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने सुदूर क्षेत्र में संचालित आधार पंजीकरण केंद्रों की समीक्षा करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केंद्र का ससमय संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो आधार केंद्र प्रखंड स्तर पर संचालित है और अभी के समय में वह बंद है तो उसे प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर चालू कराने का निर्देश दिया। साथ ही आधार पंजीकरण की सुविधा जिन पंचायत भवनों में है, उन्हें सशक्त करने का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त महोदय ने आधार लिंकिंग जन्म पंजीकरण का कार्य India Post and IPPB के माध्यम से जो क्रियाशील है उसे समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का रोस्टर निकलते हुए 0 से 5 वर्ष के आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में भी तीव्रता लाने का निर्देश दिया। साथ ही शिक्षा विभाग BRC के माध्यम से आधार पंजीकरण एवं अपडेट हेतु यूआईडी किट को Functional करते हुए आधार पंजीकरण का कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीपीओ यूआईडीएआई सरोज कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सीएससी मैनेजर, सहित जिला स्तरीय कई अधिकारी उपस्थित थे।